सोनभद्र नरसंहार करवाने वाला निकला सपा का नेता, इसी ने मरवाए 10 आदिवासी

उत्तर प्रदेश का सोनभद्र सुर्ख़ियों में है, यहाँ पर जमीन विवाद को लेकर 10 आदिवासियों की हत्या की गयी थी, आदिवासियों का नरसंहार किया गया था

इस नरसंहार को लेकर मुख्यमंत्री योगी की सरकार पर निशाना साधा जा रहा था पर अब मामला पलटता हुआ दिखाई दे रहा है क्यूंकि इस मामले के मुख्य आरोपी यज्ञदत्त गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया है

यज्ञदत्त गुर्जर की गिरफ़्तारी के साथ ही एक बड़ा खुलासा ये हो रहा है की ये शख्स अखिलेश यादव की पार्टी समाजवादी पार्टी का नेता है और समाजवादी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार का काम भी करता आया है

सोनभद्र के घोरवेल तहसील के उम्भा गांव में 10 आदिवासियों की हत्या की गयी थी, और इस गाँव का यज्ञदत्त गुर्जर प्रधान है
नरसंहार के पीड़ित हरिशंकर ने बताया है की उनके चाचा-चाची और छोटे बेटे को गोली लगी है और उन्हें बीएचयू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, हरिशंकर ने बताया की यज्ञदत्त गुर्जर समाजवादी पार्टी का नेता है और काफी लम्बे समय से इलाके में समाजवादी पार्टी के लिए काम करता रहा है

इसने हाल ही में लोकसभा चुनाव के दौरान भी समाजवादी पार्टी का प्रचार कार्य किया था, इस से पहले विधानसभा चुनाव में भी इसने सपा का काम किया था

आपकी जानकारी के लिए बता दें की सोनभद्र नरसंहार के मामले पर अखिलेश यादव मौन व्रत पर बैठे है, वही जो मुख्य आरोपी है उसका सपा कनेक्शन सामने आ गया है

बताया जाता है कि यज्ञदत्त गुर्जर इलाके का एक बाहुबली किस्म का शख्स है, नरसंहार करवाने के लिए यज्ञदत्त गुर्जर ही 32 ट्रेक्टर में भरकर 200 की भीड़ लेकर आया था, आधे घंटे तक इसके इशारे पर आदिवासियों पर गोलीबारी की गयी थी।

SHARE