एम वाई आर्ट अकादमी की निदेशक श्रीमती सिमरन राठौर  को वैश्विक प्रकृति फिल्म महोत्सव की ज्यूूूरी मेें मिला स्थान।

एम वाई आर्ट अकादमी की निदेशक श्रीमती सिमरन राठौर  को वैश्विक प्रकृति फिल्म महोत्सव की नृत्य ज्यूूूरी मेें मिला स्थान।

तरंग न्यूज:  संवाददाता:  नई दिल्ली की एम वाई आर्ट अकादमी की निदेशक श्रीमती सिमरन राठौर  को वैश्विक प्रकृति फिल्म महोत्सव की नृत्य ज्यूूूरी मेें जगह  मिल गयी ।

वैश्विक  प्रकृति फिल्म महोत्सव में शामिल होने के लिए उन्हे सभी कलाकारों व छात्रों से बधाई मिल रही है।
ये विश्व का सबसे महत्वपूर्ण फिल्मोत्सवों में से एक है।

जब उन्हे सूचना मिली तो वो बहुत ही प्रसन्न मुद्रा मे नजर आयी। सिमरन को फिल्मोत्सव की समिति द्वारा GNFF 2019 के निर्णायक मंडल में भी शामिल किया गया है।

समिति ने आशा जताई है कि वह पूर्ण विश्वास के साथ  फिल्मोत्सव में अपने ज्ञान, गुण, प्रतिभा, परिश्रम व संगठन क्षमताओं का सदुपयोग करके संगठन को अत्यधिक मजबूत करेंगी। कलाकारों, फिल्मकारों, चित्रकारों, तकनीकी विशेषज्ञों व लोक कलाकारों के समूह में अपनी सर्वोत्तम सेवाएं देंगी। न्याय करने में बिना किसी पक्षपात के समानता का परिचय देंगी।

कला के क्षेत्र में विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में अग्रणी भूमिका निभाने का ये सुनहरा अवसर है। एम वाई आर्ट अकादमी की निदेशक श्रीमती सिमरन राठौर ने बताया कि  वो अपनी व अकादमी  के बच्चों की प्रतिभा को विश्व स्तरीय बनाने का भरपूर प्रयास करेंगी।

फिल्म महोत्सव की ज्यूूूरी मेें स्थान मिलना बडे ही सौभाग्य की बात है।

SHARE