माफिया अतीक अहमद को लेकर पुलिस टीम की यूपी में एंट्री

माफिया अतीक अहमद को लेकर पुलिस टीम यूपी में करीब 9 बजे दाखिल हुई। रविवार शाम को उसके काफिले को लेकर यूपी पुलिस साबरमती जेल से रवाना हुई थी। इस दौरान अतीक अहमद को लेकर आ रही यूपी पुलिस को चार राज्यों से गुजरना पड़ा और इस दौरान काफिला कई जगहों पर रोका गया।

अतीक अहमद का काफिला गुजरात से देर रात राजस्थान में एन्टर हुआ था। इसके बाद सुबह करीब सात बजे काफिले की मध्य प्रदेश में एंट्री हुई, हालांकि एमपी के शिवपुरी पहुंचने से करीब 30 किमी पहले काफिले को कुछ देर के लिए रोका गया था। इससे पहले भी रात में काफिले का गाड़ियों में तेल लेने के लिए पेट्रोल पंप पर काफिले को रोका गया था। सुबह करीब नौ बजे मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश में झांसी बॉर्डर से काफिला दाखिल हुआ।

अतीक इस जेल में जून 2019 से बंद है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अतीक को एक अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा, जो 28 मार्च को एक अपहरण मामले में आदेश पारित करने वाली है, जिसमें वह आरोपी है।

SHARE