नीदरलैंड में 550 बच्चों के एक बाप पर सरकार ने लगाया प्रतिबंध

नीदरलैंड में 550 बच्चों के एक बाप पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है जिससे वह अब और बच्चों का बाप नहीं बन सकता है। यह व्यक्ति शख्स स्पर्म डोनेट करने का काम करता है और इससे वो ढेर सारे पैसे भी कमाता है, लेकिन उसका ये तरीका कानूनी रूप से वैध नहीं था। ऐसे में कुछ महिलाओं की शिकायत पर कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई की और शख्स के स्पर्म डोनेट करने पर प्रतिबंध लगा दिया। ये फैसला नीदरलैंड की एक कोर्ट ने सुनाया है।

41 वर्षीय जोनाथन मीजर कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा है कि अगर जोनाथन फिर से ऐसा करते हुए यानी स्पर्म डोनेट करते हुए पाए जाते हैं तो उनपर 90 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है. असल में नीदरलैंड में कानून है कि एक पुरुष सिर्फ 25 बच्चों का ही बाप बन सकता है और वो भी 12 महिलाओं से। अगर इससे ज्यादा बच्चे पैदा किए तो फिर उसे कानून के खिलाफ माना जाएगा और ऐसे में उस पुरुष पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

SHARE