उद्योग मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ ने कहा, मिथिला इनक्यूबेशन सेंटर बनेगा मील का पत्थर 


उद्योग मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ ने कहा, मिथिला इनक्यूबेशन सेंटर बनेगा मील का पत्थर 

दरभंगा में उद्योग मंत्री ने किया मिथिला इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन 

दरभंगा।

बिहार के उद्योग मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ ने दरभंगा इंजिनियंरिंग कॉलेज में मिथिला इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन किया। उद्योग मंत्री ने कहा कि यह सेंटर मिथिला क्षेत्र में नवाचार, उद्यमिता को बढ़ावा देने एवं नए उद्यमियों के सृजन में अहम भूमिका निभायेगा। मिथिला का विकास उद्योग एवं उद्यमिता के क्षेत्र में तेजी से हो पाएगा। साथ ही उन्होंने अपनी ओर से हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया। 

इससे पूर्व बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ ने दीप प्रज्ज्वलित करके मिथिला इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन किया। मंगलवार 4 जुलाई को दरभंगा के लिए यह एक ऐतिहासिक घटना थी, जिसका सकारात्मक असर आने वाले दिनों में दिखेगा। अपने संबोधन में उद्योग मंत्री ने इस इनक्यूबेशन सेंटर के स्थापना के लिए प्रयासरत दरभंगा इंजिनियंरिंग कॉलेज, दरभंगा के प्राचार्य, डॉ संदीप तिवारी, श्री नवीन झा, हावर्ड विश्वविद्यालय, डॉ सविता झा, संस्थापक मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल और श्री अरविन्द झा, साफ्टवेयर इंजीनियर और संस्थापक, मिथिला एंजेल नेटवर्क के पहल और मिथिला को आर्थिक स्वाबलंबी बनाने की काफी प्रशंसा की। 

इस मौके पर दरभंगा इंजिनियंरिंग कॉलेज, दरभंगा के प्राचार्य, डॉ संदीप तिवारी ने माननीय मंत्री एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत मखाना मिथिला पाग एवं चादर से किया। मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग बिहार सरकार के पिताजी स्वं नरेन्द्र सिंह जो कि पूर्व में कृषि मंत्री थे और उनका बिहार के समाज के लिए बड़ा योगदान था, के नाम पर इस सभागार का नाम नरेंद्र सिंह सभागार रखा।

साथ ही उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि आगे भी सभी लोगों का सहयोग यदि मिलता रहा तो वह दिन दूर नहीं कि मिथिला के लोगों को रोजगार स्थानीय बाजार में ही उपलब्ध हो सकेगा। इसके साथ ही सी0आई0एम0पी0, पटना एवं डी0सी0ई0, दरभंगा के बीच एक समझौता ज्ञापन एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार के उद्योग मंत्री  द्वारा कुछ लोगों को अपने क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान के लिए लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। ऐसे लोगों में श्री संजय सैनी (कृषि के क्षेत्र में) श्री रोहित आनन्द एवं साकेत आनन्द को (रोबोटिक्स के क्षेत्र में) एवं श्री रौशन आरा को (पारम्परिक चूड़ी, लाह  उद्योग) इस मौके पे प्रो0 डॉली सिन्हा, प्रति उप कुलपति, एल0एन0एम0यू0, दरभंगा, प्रो0 राणा सिंह (सी0आई0एम0पी0, पटना के निदेशक) एवं श्री कुमोद, (सी0ई0ओ0,  बीहब के अलावा संस्थान के श्री विनायक झा, श्री अंकित कुमार, श्री ईंशात कुमार, श्री रवि रंजन कुमार, श्री प्रफुल कुमार, डा0 पूजा कुमारी एवं अन्य सभी शिक्षणगण एवं छात्रगण उपस्थित थे।

मिथिला एंजेल नेटवर्क और सीएसटीस के द्वारा मिटृ को साठ हजार का योगदान मंत्री के हाथों से सौंपा गया। दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज में मिथिला के उद्योगों का स्टाल एवं प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें लाह, मिथिला पेंटिंग, सत्तू, रोबोटिक रोजा टेक रोबोट, आयुर्वेद, सिक्की कला, घरेलू उद्योग के सामान थे। उद्घाटन के मौके पर महिला उद्यमियों, स्टार्ट अप,  किसान मेला और शिक्षकों की ट्रेनिंग संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए गए।

SHARE