मुख्य

कांग्रेस, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी,राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी,राजा भैया की जनसत्ता पार्टी और अन्य छोटे दल मिलकर लड़ेंगे चुनावः गोपाल राय

लखनऊ-

राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं सत्ता परिवर्तन मोर्चा के संयोजक गोपाल राय ने कहा कि अगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उन्होंने पत्र के माध्यम से यह सुझाव दिया कि उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा सीटों पर हम सभी को मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए इसमें जिसकी जितनी भागीदारी उतनी उसकी हिस्सेदारी के आधार पर सभी लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे। प्रदेश में प्रत्येक जाति की लगभग छोटी छोटी पार्टियां बनी हुई हैं जो आने वाले चुनाव में एक साथ मिलकर एक बड़ी जीत दर्ज कर सकती हैं। उपरोक्त परिप्रेक्ष्य में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं समाजवादी सेकुलर मोर्चा के संयोजक शिवपाल यादव जी से राजा भैया से वार्ता चल रही है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता भी चाहते हैं कि हम सभी मिलकर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़े उत्तर प्रदेश में बहुजन मुक्ति मोर्चा भी हम लोगों के साथ है आने वाले चुनाव में बहुत ही मजबूत प्रदर्शन होगा ऐसी स्थिति में गठबंधन की बात को लेकर राहुल गांधी को भी पत्र लिखा गया है। आशा है कि जनवरी के पहले सप्ताह तक समर्थन और इस रणनीति के परिणाम तय हो जाएंगे। श्री राय ने कहा कि देश की जनता, भारतीय जनता पार्टी के झूठे वादे जिसमें लाखों युवाओं को रोजगार देने के वादे किये जो कि पूरा न हो सका। जीएसटी और नोटबन्दी ने छोटे-छोटे व्यापारियों की कमर तोड़ दी। अब पूरे देश में लोगों ने विचार बना लिया है कि जिस तरह से छत्तीसगढ़,मिजोरम, राजस्थान मध्य प्रदेश एवं तेलंगाना में भाजपा का पूर्ण सफाया हुआ उससे यह साफ झलक रहा है कि जनता से किये गए झूठे वादे जिसमें अच्छे दिन आएंगे जैसी अतिशयोक्ति वाली बातों के लिए कोई जगह नही बचेगी। देश की राजनीति में जाति, धर्म के आधार पर तुच्छ राजनीति से देश का विकास नही, देश का विघटन होगा। यह बात अब नेता और जनता दोनों को ही समझना पड़ेगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *