रसीदपुर कनेटा में अवैध पानी की फैक्ट्री खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सीज कर दी गई। यह फेक्ट्री यहाँ बहुत दिनों से चल रही थी जिसमें बिना किसी मानदण्ड के पानी के पाउच बनाये जाते थे।
खाद्य विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में खाद्य विभाग की पांच सदस्यीय टीम ने गांव कनेटा पर नकली पानी बनाने की फैक्ट्री पर छापे मार कार्रवाई की गई ।
जिसमें 5 से 7 हजार नकली पानी के पाउचों को मौके पर नष्ट कराया गया है। साथ ही पानी का सैंपल लेकर प्रयोगशाला लखनऊ भेजने की कार्यवाही की है । डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह ने बिना लाइसेंस के संचालित व बिना मानकों के चल रही नकली पानी बनाने की फैक्ट्री को सील करने की भी बड़ी कार्यवाही की है ।