नई दिल्ली।
शिक्षकों के आंल इंडिया फैडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी एण्ड कालेज टीचर एसोशिएशन, प्रदेश फैडरेशन एवं विश्वविद्यालय संगठन के आह्वान पर 13 सितंबर को दिल्ली में जंतर-मंतर पर पूरे भारतवर्ष से विश्वविद्यालय , महाविद्यालय शिक्षक संगठनों के शिक्षकों ने एकत्रित होकर अपनी बहुप्रतिक्षित मांगे, मुख्यतः OPS बहाली, उच्च शिक्षा में निजीकरण एवं शिक्षकों की सेवा शर्तों के अनुचित बदलाव के, शिक्षा में जी.डी. पी. का कम से कम 10% बजट आवंटन हो, विरुद्ध यह विशाल धरना प्रदर्शन किया।
इसमें डॉ. प्रेम प्रभाकर अध्यक्ष पालीवाल पी जी कांलेज शिक्षक संघ, डॉ. दिग प्रताप अध्यक्ष शिक्षक संघ नारायण कालेज, डॉ जी सी यादव सचिव शिक्षक संघ सी एल जैन कांलेज फिरोजाबाद, डॉ जगदीश यादव सचिव शिक्षक संघ ऐ के कांलेज शिकोहाबाद एवं मयंक राज नारायण कालेज शिकोहाबाद को नई दिल्ली जंतर मंतर पर शिक्षकों एवं उच्च शिक्षा के संबंध में विभिन्न मांगों को लेकर एक विशाल धरना प्रदर्शन जंतर-मंतर पर क आयोजन किया गया है।