दिल्ली NCR में भूकंप के झटके, तीव्रता 4.6 और 6.2

दिल्ली NCR में भूकंप के झटके लगे जिनकी तीव्रता क्रमश 4.6 और 6.2 मापी गई।आसपास की चीजों में कंपन महसूस करते ही लोग घरों और दफ्तरों से बाहर की ओर भागे। काफी देर तक अफरा-तफरी के हालात रहे। गनीमत रही की कि कंपन का टाइम और डेप्थ कम थी वरना दिल्ली एनसीआर में तबाही के हालात बन जाते।

भूकंप के झटके 45 सेकेंड तक महसूस किये गए जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया। भूकंप विभाग के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 थी, वहीं दूसरे झटके बेहद तीव्र थे रिक्टर स्केल पर जिनकी तीव्रता 6.2 मैग्नीट्यूड मापी गई।

यदि भूकंप की डेप्थ ज्यादा होती है तो वह अपने केंद्र से 200 से 250 किलोमीटर तक नुकसान पहुंचा सकता है। यदि डेप्थ कम रहती है तो झटके लगते तो हैं, लेकिन वे नुकसान कम करते हैं या नहीं करते हैं। दूसरी बात भूकंप का केंद्र नेपाल था, यदि भूकंप का केंद्र आसपास होता तो जो झटके महसूस किए गए वे और तीव्र होते और नुकसान की संभावना बढ़ जाती।

SHARE