जिकड़ी भजन सुन दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
केंद्र सरकार पण्डित जी अंत्योदय के विचार को लेकर कार्य कर रही है- श्रीकांत
दीनदयाल धाम (फरह)।
शिक्षक संघ फरह द्वारा पं० दीनदयाल उपाध्याय जन्मोत्सव पर तीसरे दिन शुक्रवार देर रात्रि आयोजित जिकड़ी भजन में राजस्थान और उतर प्रदेश के गायकों ने दर्शक बांधे रखा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा विधायक मथुरा वृन्दावन, निदेशक सोनपाल, नरेन्द्र पाठक, ठा० महीपाल सिंह, भ्रदपाल सिंह ने संयुक्त रूप से पण्डित जी के चित्रपट के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर जिकड़ी भजन का शुभारंभ किया। श्रीकांत शर्मा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आज पं० दीनदयाल जी का अंत्योदय का विचार साकार रूप लेता नजर आ रहा है। केन्द्र की मोदी सरकार पण्डित जी के अंत्योदय के विचार को लेकर कार्य कर रही है।
जिकड़ी भजन कलाकार मोतीराम ने राम रामायण और महाभारत के जिकड़ी भजन गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। सविता ने बेटी विदाई के बाद मां-बाप पिता भाई के दर्द को गाने में बयान किया। छीद्दी सातुरूक , हरिशंकर, धर्मेंद्र चरमोली ने राजबहादुर, तेजवीर कपिल, पिंटू ,अमित ,आशा, अंजलि आदि ने भजन सुना कर सभी श्रोताओं को बांधे रखा इससे शाम से शुरू जिगड़ी भजन का सुबह समापन हुआ। प्रथम पुरस्कार तेज को मिला।
इस अवसर पर तेजवीर सिंह, ललित रावत, संजीव यादव, लोकेंद्र मिश्रा, मनीष वर्मा , संजीव कुमार, हेमराज, संजीव आजाद, वीरेंद्र कुमार , बच्चू सिंह , चंद्रपाल ,अनिल राणा , कृष्णकांत आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मान सिंह ने किया।