इजराइल और हमास के बीच जारी जंग तीसरे विश्व युद्ध में बदल सकती – दार्शनिक, युवल नूह हरारी

विश्व प्रसिद्ध इतिहासकार, दार्शनिक युवल नूह हरारी ने आशंका जताई कि इजराइल और हमास के बीच जारी जंग तीसरे विश्व युद्ध में बदल सकती है। हरारी ने इस दौरान कहा कि कोरोना वायरस महामारी, यूक्रेन में जंग और अब इजरायल-हमास युद्ध के बाद दुनिया भर में काफी उथल-पुथल है. इस कारण इस जंग में कई दूसरे देशों के शामिल होने का खतरा है, जिससे ऐसी स्थितियां पैदा हो सकती हैं, जो वैश्विक युद्ध को जन्म दे सकती हैं।

दुनिया के सबसे प्रभावशाली बुद्धिजीवियों में से एक, हरारी कहते हैं, ‘सामान्य व्यवस्था ध्वस्त हो रही है और अराजकता उसकी जगह ले रही है. यह पिछले पांच से 10 वर्षों से हो रहा है। हम इसे अब ज्यादा से ज्यादा जगहों पर देख रहे हैं। कोविड महामारी इसका एक हिस्सा थी। यूक्रेन पर रूस का आक्रमण भी इसका एक हिस्सा है।’

उन्होंने कहा कि इज़रायल और फिलिस्तीन में अभी जो हो रहा है, वह इसका एक हिस्सा है। अगर हम व्यवस्था का पुनर्निर्माण नहीं करते हैं, तो यह और भी बदतर हो जाएगी। यह पूरी दुनिया में फैल जाएगा और विश्व युद्ध में बदल सकता है।

SHARE