रामलीला काठ बाजार में आग लगने के बाद धरना दे रहे दुकानदारों से मिला बहुजन समाज पार्टी का प्रतिनिधिमंडल

रामलीला काठ बाजार में आग लगने के बाद धरना दे रहे दुकानदारों से मिला बहुजन समाज पार्टी का प्रतिनिधिमंडल
पीड़ित दुकानदारों की जायज मांगों को पूरा करें प्रशासन-सौली भइया
फिरोजाबाद ।

रामलीला स्थित काठ बाजार में 29 तारीख को आग लगने की घटना के बाद धरने पर बैठे पीड़ित दुकानदारों से बहुजन समाज पार्टी के आगरा मंडल के प्रभारी सामाजिक कार्यकर्ता सतेंद्र जैन सौली के नेतत्ब में एक प्रतिनिधिमंडल धरना स्थल पर पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल में मंडल सचिव राजीव वर्मा जिला सचिव मुरारी लाल विधानसभा प्रभारी पवन जैन विनय वर्मा शामिल रहे।

इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने धरने पर बैठे पीड़ित दुकानदारों से बात की और उनका ढाढस बंधाया। मौके पर पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के आगरा मंडल प्रभारी सामाजिक कार्यकर्ता सतेंद्र जैन सौली ने कहा की दीपावली और शादियों के सीजन को देखते हुए दुकानदारों में काफी माल स्टॉक कर रखा था। आग लगने के बाद वह बिल्कुल सड़क पर आ चुके हैं और उनकी यह मांग की बार-बार आग लगने की जांच हो। पक्की दुकान बना दी जाए एवं मुआवजा दिया जाए यह पूरी तरह जायज है। हम उसका समर्थन करते हैं और प्रशासन को पीड़ित दुकानदारों की मांग पर विचार करते हुए पूरा करना चाहिए।

SHARE