यूपी में आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग

यूपी में आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग दी जा रही है। छात्रों को मुफ्त कोचिंग की सुविधा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत मिलेगी। जो बच्चे अभ्युदय योजना में कोचिंग करने के इच्छुक हैं वह समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही अभ्युदय योजना कोचिंग में प्रवेश कर कोचिंग ले सकते है।

स योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जाती है। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर एनडीए (NDA), सीडीएस (CDS), जेईई (JEE), नीट (NEET), आईएएस (IAS) और पीसीएस (PCS) की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क कोचिंग प्रदान करना है।

मुरादाबाद में समाज कल्याण विभाग की ओर से शुरू किए गए राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में अनुसूचित जाति और गरीब परिवार में 294 बच्चों का नामांकन है। जिन्हें कक्षा 6 से 12वी तक की नि:शुल्क शिक्षा दी जाती थी। लेकिन 12वीं के बाद इनका मार्गदर्शन न मिल पाने से यह मुकाम पर नहीं पहुंच पाए थे। लेकिन अब प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में कक्षा 11 बारे में पढ़ने वाले विज्ञान वर्ग के 31 छात्रों को इस सत्र में संयुक्त प्रवेश पात्रता राष्ट्रीय पात्रता से प्रवेश परीक्षा की नि:शुल्क कोचिंग देकर उन्हें परीक्षा पास करने के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा।

SHARE