गाज़ा के अल शिफा हस्पताल में हमास के आतंकियों की मौजूदगी पर इजराइल ने हस्पताल का घेराव किया है। इस्राइली सेना ने बताया कि आम नागरिकों और मरीजों को सुरक्षित निकालने के लिए अस्पताल परिसर में एक रास्ता खुला रखा गया है। साथ ही कार्रवाई से पहले अस्पताल प्रशासन को भी इसकी जानकारी दे दी गई थी। अस्पताल में ऑपरेशन चलाने वाली सैन्य टीम में मेडिकल टीम के सदस्यों के सात ही अरबी भाषा बोलने वाले सैनिक भी थे, जिन्हें खास तौर पर इस तरह के ऑपरेशन के लिए ट्रेनिंग दी गई थी ताकि आम नागरिकों या मरीजों को कोई नुकसान ना पहुंचे।

अल शिफा अस्पताल गाजा का सबसे बड़ा अस्पताल है। इस्राइली सेना का दावा है कि अल शिफा अस्पताल के परिसर में ही हमास आतंकियों ने भी ठिकाने बनाए हुए हैं। यही वजह है कि इस्राइली सेना बीते कई दिनों से इस अस्पताल को खाली करने का आदेश दे रही थी। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अभी भी अल शिफा अस्पताल में 1500 के करीब लोग फंसे हुए हैं, जिनमें मेडिकल स्टाफ के साथ ही मरीज और शरणार्थी शामिल हैं।

SHARE