सुन्दर दीप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में 4 दिवसीय प्लेसमेंट रेडीनेस एनहान्समेंट प्रोग्राम का हुआ आयोजन

गाजियाबाद।

गाजियाबाद स्थित, सुन्दर दीप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में रुबीकॉन स्किल डेवलपमेंट प्रा0 लि0 के सहयोग से 4 दिवसीय 29 नवम्बर 2023 से 2 दिसम्बर 2023 तक “प्लेसमेंट रेडीनेस एनहान्समेंट प्रोग्राम” का आयोजन सुन्दर दीप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के सभी फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के लिए किया गया। प्रोग्राम का आरम्भ 29 नवम्बर को दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस प्रोग्र्राम का उद्देशय सभी फाइनल ईयर के छात्रों को प्लेसमेंट के लिए सभी जरुरी स्किल्स सिखाना था। जिससे सभी छात्रों को इंटरव्यू देने में किसी तरह की परेशानी न हो।

इन 4 दिनों की ट्रेनिंग में रुविकॉन कम्पनी के 4 प्रोफेशनल ट्रेनर्स अरुनेश रावत, रविंद्र सिंह, वरुण खन्ना एवं अमन कुमार द्वारा दी गई।

इस ट्रेनिंग में विद्यार्थियों ने प्लेसमेंट के लिए जरुरी स्किल्स जैसे एक्सपेक्टेशन सेटिंग, आइस ब्रेकिंग, ऑरगनाइजेशनल स्ट्रक्चर, स्वोट एनालिसिस, कॉरपोरेट जार्गनस, पब्लिक स्पीकिंग, पं्रेजेटेशन स्किल्स, ईमेल एटीकेट, ग्रूमिंग, बॉडी लैंगवेज, टेलीफोन एटीकेट, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू इत्यादि जैसे महत्वपूर्ण स्किल्स सीखें। सभी विद्यार्थियों ने इस प्रोग्राम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। और इस प्रोग्राम के आयोजन के लिए कॉलेज प्रबंधन की जमकर तारीफ की। इस प्रोग्राम के अंत में समापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें टेªनर्स द्वारा चयनित छात्र/छात्राओं को उनके ट्रेनिंग के दौरान बेस्ट परफोर्मेंस के लिए अवार्ड दिये गये।

सभी विद्यार्थियों ने चारो ट्रेनर्स को धन्यवाद दिया। और उनके साथ फोटो खिचवायें।

इस मौके पर एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चेयरमैन महेन्द्र अग्रवाल, वाइंस चेयरमैन अखिल अग्रवाल, चासंल प्रो. डॉ. के.के. अग्रवाल, वाइस चासंलर प्रो. डॉ शक्ति कुमार, रजिस्ट्रार श्री पीयूष श्रीवास्तव, संस्थान के सभी डायरेक्टरस, प्रिंसपल्स, डीन, एचओडी और प्रोफेर्सस ने इस प्रोग्राम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। अंत में हेड सीआरसी अमित भारद्वाज ने संस्थान के प्रबन्धन पदाधिकारियों, एडमिन स्टॉफ और सभी प्रोफर्सस, डायरोक्टर्स, स्टूडेंट वालिंटिर्स का प्रोग्राम के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर धन्यवाद अर्पित किया।

SHARE