पश्चिम बंगाल पहुंचे अमित शाह और जेपी नड्डा, ममता का किला भेदने की तैयारी

पश्चिम बंगाल पहुंचे अमित शाह और जेपी नड्डा ने ममता का किला भेदने की तैयारी कर दी है। पिछले चुनाव में भाजपा ने 42 संसदीय सीट में से 18 जीती थी। यहां उसके सामने सिर्फ ममता बनर्जी की चुनौती है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा बंगाल में हैं। मंगलवार को दोनों ने कोलकाता के कालीघाट मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने वीर बाल दिवस पर गुरुद्वारे में प्रार्थना भी की।

शाह और नड्डा अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की तैयारियों का आकलन करने के लिए बंगाल गए हैं। पश्चिम बंगाल को ममता बनर्जी का किला माना जाता है। हाल के वर्षों में राज्‍य पर भारतीय जनता पार्टी का फोकस बढ़ा है।

शाह ने बंगाल से 35 से ज्‍यादा लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य रखा था। आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की कोशिश इस लक्ष्य तक पहुंचने की होगी।

इस सम्बंध में ही एक सर्वे में जब लोगों से पूछा गया कि क्‍या बंगाल में ममता बनर्जी को भाजपा चुनाती दे पाएगी? तो 54 फीसदी ने इसका जवाब ‘हां’ में दिया। 36 फीसदी ने कहा – नहीं। वहीं, 10 फीसदी ने इसका जवाब ‘पता नहीं’ में दिया। यानी ज्‍यादातर लोगों का मानना है कि भाजपा बंगाल में दीदी का किला भेद सकती है।

SHARE