*”पोलूशन मुक्त भारत बने” का संकल्प लेकर सुरीत इवेंट फाउंडेशन ट्रस्ट का किया शुभारंभ*
*पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए सभी मिलकर जिम्मेवारी निभाए – परमजीत सिंह पम्मा*
जहां पर लोग इस समय पलूशन से पूरी तरह ग्रसित हो रहे हैं। वहीं पर कई ऐसी संस्थाएं हैं जो लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं इनमें से एक संस्था है पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर स्थित सुरीत इवेंट फाउंडेशन ट्रस्ट (रजि.) फाउंडेशन के शुभारंभ के उपलक्ष पर संस्था की अध्यक्ष रश्मीत कौर बिंद्रा ने अन्य संस्थाओं के सदस्य को कपड़े का थैला वा पौधे देकर इस अभियान को आगे बढ़ाने की अपील की। इस कार्यक्रम के विशेष मुख्य अतिथि नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा थे। मशहूर इंटरनेशनल गायक पंकज जसवानी ने अपने गीतों से भी लोगों को पेड़ पौधे लगाने की अपील की।
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा वा रशमीत कौर बिंद्रा ने जरूरतमंद लोगों को राशन दिया।
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि हमें समय-समय पर जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे बढ़कर कार्य करना चाहिए। और जिस प्रकार राजधानी ने पोलूशन की चद्दर को जकड़ रखा है उसके लिए हमें अभियान चलाना चाहिए कि हम जगह-जगह पौधे लगाएं। पॉलिथीन का प्रयोग ना करें और पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं।
परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि इस समय बुजुर्गों के साथ-साथ महिलाओं में बच्चों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जो बीमारी की खेल खेल रहा है।
रशमीत कौर बिंद्रा ने कहा हमारी संस्था का मकसद लोगों को समय-समय पर जागरूक करना और जरूरतमंद लोगों की सहायता करना है। उन्होंने बताया जगह-जगह स्टाल लगाकर हमने ₹10 थाली से लोगों को खाना उपलब्ध कराया और गरीब बच्चों की मदद के लिए भी हमने काफी कार्यक्रम किए।
नेशनल जनरल सेक्रेट्री स. सुरेंद्र सिंह बिंद्रा जी ने कुछ विकलांग ,स्पेशल चाइल्ड और जरूरतमंद लोगों को राशन बांटा। सुरीत इवेंट फाउंडेशन ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य (अन्नपूर्णा अवार्ड) था जिसमें मुख्य अतिथि राजेंद्र कपूर और सुल्ताना परवीन का विशेष योगदान रहा।
सेलिब्रिटी चीफ गेस्ट पंकज जेसवानी रहे
वीआईपी गेस्ट मधु माया सिंह इको फ्रेंडली बैग कंपनी ग्रुप क्रिएशन का, फ्रीडम फाइटर श्री अमर सिंह सभरवाल मेमोरियल फाउंडेशन का, इंटरनेशनल प्लेयर एंड अंपायर प्रेमलता भूटान का,निष्काम चढ़दी कला सेवक ट्रस्ट हरजीत सिंह बत्रा जी का विशेष योगदान रहा।
बिंदिया मल्होत्रा, अविनाश गोयल, निधि वर्मा, मानसी शर्मा, रश्मि रवि शर्मा, रेनू लूथरा, नीलिमा ठाकुर, डॉ ललिता मक्कर, अवनीत कौर भाटिया, सिमरन गंभीर, सभी ने आकर प्रोग्राम की शोभा बढ़ाई। इसके अलावा तरनजीत कौर, हरदीप कौर, रामप्यारी, प्रीति कौर, नीलम वर्मा, सारथा गोरे , पूनम कपूर , परमजीत कौर संधू ,कवलजीत कौर, इंद्रजीत सिंह अस्त, शोभा भोला,आशा बजाज, रीत कौर, अमनप्रीत कौर ,दिनेश शर्मा ,श्री इंद्रजीत सिंह जी, डॉ अलका त्यागी, सरबजीत सिंह बिट्टू ,ज्योति शर्मा, गुरलीन कौर , को सम्मानित किया गया अन्नपूर्णा अवार्ड से। इसके अलावा फरीदाबाद की सृष्टि गुलाटी ,एहसास एनजीओ की (स्माइली शर्मा स्पेशल चाइल्ड) मनस्वी त्यागी सभी बच्चों को ब्यूटीफुल प्रिंसेस का खिताब दिया गया। चेतना एनजीओ के बच्चों ने बहुत अच्छा परफॉर्मेंस दिया। ब्रांड एंकर कुलदीप गुप्ता को सुरीत इवेंट्स अवॉर्ड्स का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया । मनस्वी त्यागी वर्ल्ड रिकॉर्ड कत्थक और इंटरनेशनल ब्लैक बेल्ट होल्डर को सुरीत इवेंट्स अवॉर्ड्स का ब्रांड एंबेस्डर, ब्यूटीफुल प्रिंसेस, सुरित इवेंट्स का स्टार ,घोषित किया गया। जयश्री जैन को सुरीत इवेंट फाउंडेशन ट्रस्ट का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया। सुनीत नरूला, अनिल अरोड़ा ,रॉबिन मल्होत्रा ,पूजा जनता की वॉइस मीडिया सपोर्टर रहे।