वर्ल्ड मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे पर छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति किया जागरूक, आयोजित की गई पोस्टर प्रतियोगिता

*वर्ल्ड मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे पर छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति किया जागरूक, आयोजित की गई पोस्टर प्रतियोगिता, वितरण किए गए सेनेटरी पैड*

फिरोजाबाद।

विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस (World Menstrual hygiene Day) 28 मई 2024 के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के साथ जनआधार कल्याण समिति के सहयोग से विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर सिविल लाइन स्थित कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय फिरोजाबाद में एक दिवसीय कार्यक्रम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें, छात्राओं ने “मासिक धर्म स्वच्छता” विषय पर एक से बढ़कर एक पोस्टर व सैल्फी पॉइंट बनाए और प्रवक्ताओं ने समस्त छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडे, स्वास्थ विभाग से नोडल अधिकारी डॉ फारूक, वूमेन वेलफेयर ऑफिसर व समाज सेविका अनम अकाशा सहित जनआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा ने रेड टेप मूवमेंट और समस्त प्रतिभागियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया।

 

पोस्टर प्रतियोगिता में 12 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें, निहारिका यादव व शैली कुमारी को प्रथम, जान्हवी यादव को द्वितीय और कु.उपासना को तृतीय, शेष 9 छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार व समस्त छात्राओं को सेनेटरी पैड प्रदान किए गए।

वूमेन वेलफेयर ऑफिसर व समाज सेविका अनम अकाशा, मण्डलीय कॉर्डिनेटर विद्या वर्मा,(NI GEAG ) डॉ. प्रेमलता व अन्य प्रवक्ताओं ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि, मासिक धर्म (जिसे, “पीरियड” भी कहा जाता है) एक सामान्य जैविक प्रक्रिया है जो, हर महीने दुनिया भर में लाखों लोगों द्वारा अनुभव की जाती है। मासिक धर्म के दौरान रक्त को सोखने या इकट्ठा करने के लिए सैनिटरी पैड, टैम्पोन, मासिक धर्म कप और पीरियड अंडरवियर आदि मासिक धर्म उत्पादों का चयन किया जा सकता है। मासिक धर्म संबंधी उत्पाद का उपयोग करने से पहले और बाद में अपने हाथ को अच्छे से धोएं। इस्तेमाल किए गए डिस्पोजेबल मासिक धर्म उत्पादों को, टॉयलेट पेपर, टिशू या अन्य सामग्री से लपेटने के बाद ही कूड़ेदान में फैंके। शौचालय में न बहाएं।

अच्छे मासिक धर्म स्वच्छता प्रथाओं को उजागर करने और मासिक धर्म उत्पादों, मासिक धर्म शिक्षा और स्वच्छता सुविधाओं तक पहुंच के महत्व के विषय में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर वर्ष 28 मई को मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया जाता है। क्योंकि, आमतौर पर महिलाओं को मासिक धर्म 28 दिनों के भीतर होता है। 28 दिनों के इसी मेन्सट्रुअल साइकिल को हाइलाइट करने के लिए 28 मई का दिन चुना गया है।

जागरूकता के अभाव में स्वच्छता न रखने से महिलाएं पीरियड्स के दौरान कई तरह की गंभीर समस्याओं का शिकार हो सकती हैं। जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से दुनियाभर में हर साल 28 मई को मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया जाता है। वर्ष 2014 में इसकी पहल गैर सरकारी संगठन के जर्मन बेस्ड ने की थी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय की वॉर्डन अरशद परवीन, अध्यापिका लता शर्मा, मीना शर्मा, शशिवाला सहित आरबीएसके टीम उसायनी और आरबीएसके के डीईआईसी मैनेजर उपस्थित रहे।

SHARE