दिल्ली-यूपी से लेकर बिहार तक आसमान से बरसेगी आग

दिल्ली-यूपी से लेकर बिहार तक आसमान से बरसेगी आग। पूरे उत्तर भारत को गर्मी से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। दिल्ली में भी कुछ दिनों के राहत के बाद एक बार फिर गर्मी सताने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से अगले चार दिनों तक दिल्ली वासियों को लगातार लू वाली गर्मी सताएगी। मौसम विभाग की ओर 10 से 13 जून तक के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 44 डिग्री पहुंच जाएगा। तापमान बढ़ने के साथ तेज गर्म हवाएं भी चलेंगी, जिसके चलते लू का असर ज्यादा देखने को मिल सकता है। खासतौर से खुली जगहों पर लू का असर ज्यादा रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से बृहस्पतिवार तक अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री के आसपास रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 30 से 31 डिग्री तक रह सकता है।

बिहार के भी अधिसंख्य भागों में गर्मी व लू के थपेड़े से लोगों का बुरा हाल है। दिन में गर्म तो रात में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। पटना, नालंदा, गया, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद में गर्म दिन रहने के साथ गर्म रात्रि को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

SHARE