स्वस्थ समाज स्वस्थ भारत फिट इंडिया मिशन के तहत भव्य नि:शुल्क मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर आज होगा खैराबाद धाम में

 

आज सर्वजातीय आम जन निशुल्क चिकित्सा शिविर खैराबाद धाम में होगा 7976194795पर निशुल्क पंजीयन की है सुविधा

रविवार सोलह जून को खैराबाद धाम में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन

मंदिर श्री फलौदी माताजी महाराज ट्रस्ट के द्वारा भव्य निःशुल्क मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जायेगा .शिविर सोशल प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ नयन प्रकाश गाँधी ने बताया की ट्रस्ट मनोनीत अध्यक्ष घनश्याम आचोलिया ,कोषाध्यक्ष प्रकाशचंद गुप्ता ,महामंत्री मुरली भानेज ,पूर्व महामंत्री एवं रामगंजमंडी के समाज सेवी दिनेश टांक ,खैराबाद पंचायत अध्यक्ष हुकुमचंद्र चौधरी ,घनश्याम भंडारी ,लोकेश आचोलिया ,राधेश्याम गुप्ता ,राजेश बोबस ,राजेश करावन सभी के सामूहिक नेतृत्व में आज माँ फलोदी आरोग्य मंदिर हॉस्पिटल में विभिन्न सहयोगी देश के सुप्रसिद्ध चिकित्स्कों की टीम के साथ निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है .शिविर सोशल प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ नयन प्रकाश गाँधी ने बताया की पंजीयन 7976194795 पर मिस्ड काल देकर किया जा सकता है .गाँधी ने बताया की चिकित्सा शिविर में देश के सुप्रतिष्ठित चिकित्सक अपनी निःशुल्क सेवाएं सभी रोगियों को उचित परामर्श एवं उपलब्ध जांचो द्वारा आम जन हितार्थ बेहतर स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रदान करेंगे।

चिकित्स्कीय टीम में इंदौर के सुप्रसिद्ध ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रितेश गुप्ता ,कैंसर रोग डॉक्टर नयन गुप्ता , ऑर्थोपेडिक हड्डी रोग डॉक्टर अतुल गुप्ता ,कोटा से प्लास्टिक बर्न डॉक्टर निर्मल गुप्ता ,स्त्री रोग डॉ विनीता गुप्ता एवं निसंतानता रोग डॉ आर बी गुप्ता निदेशक गुप्ता फर्टिलिटी एन्ड पंचकर्मा हॉस्पिटल ,झालावाड़ जिले से चाइल्ड रोग डॉ कमल अनुपमा गुप्ता ,दन्त रोग डॉ नितेश गुप्ता ,नेत्र रोग डॉ नीलेश विशाल गुप्ता,उदयपुर के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ नयन गुप्ता ,डॉ प्रीति गुप्ता दंत रोग भवानीमंडी ,डॉ धीरज गुप्ता फिजिशियन आदि अपनी सेवाएं देंगे।

SHARE