थाना मटसेना पुलिस टीम द्वारा फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस / पंजीकरण सम्बन्धी फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले 4 शातिर गिरफ्तार 

थाना मटसेना पुलिस टीम द्वारा फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस / पंजीकरण सम्बन्धी फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले 4 शातिर अभियुक्तों को फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले उपकरणों के साथ किया गया गिरफ्तार ।

फीरोजाबाद।

थाना मटसेना पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस / पंजीकरण / यातायात सम्बन्धी अन्य फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले 04 अभियुक्तगण 1. सन्दीप कुमार पुत्र अनिल, 2. अवधेश कुमार पुत्र जयवीर सिंह, 3. ललतेश पुत्र ग्रीशचन्द, 4. नीतेश कुमार पुत्र भानू प्रताप सिंह को आरटीओ0 कार्यालय के पास से एक अल्टो कार UP83N7437 में बैठकर फर्जी दस्तावेज तैयार करते समय फर्जी दस्तावेजों तथा दस्तावेज / कागजात तैयार करने के उपकरणों कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिन्टर आदि के साथ गिरफ्तार किया गया है । उक्त अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना मटसेना पर मु0अ0सं0 232/2024 धारा 318(4)/336(3)/338/340(2) बी0एन0एस पंजीकृत कर कार्यवाही की गई।
*बरामद सामान-*
1. 05 लैपटाप ।
2. 01 इन्वर्टर व बैटरी ।
3. 02 प्रिन्टर ( 01 कलर प्रिन्टर व 01 साधारण ) ।
4. 09 टोनर कार्टरेज ।
5. 12 पैकेट A4 सफेद कागज ।
6. 35 उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग प्रिन्टेड आरसी के खाली पेपर ।
7. 11 फर्जी आरसी बिना पंजीयन अधिकारी मोहर व सिग्नेचर ।
8. 30,000 हजार रूपये नगदी ।
9. घटना में प्रयुक्त अल्टो कार ( UP83N7437 ) ।
10. 02 फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बने हुए तथा 01 ड्राइविंग लाइसेंस चिप निकाले हुए तथा 01 खाली लाइसेंस ।
11. 01 लेमीनेशन मशीन ।
12. 01 वैव कैमरा, 01 रैम ।
13. 04 लैपटाप चार्जर, 02 माउस तथा अन्य उपकरण एवं दस्तावेज ।

SHARE