दिल्ली।
प्रदूषण बढ़ने से दिल्ली-एनसीआर के लोगों में खांसी, जुकाम, गले में दर्द व बुखार की समस्याएं हो रही हैं, इसीलिए सरकार स्कूलों को बंद करने की तैयारी में है। पिछले वर्ष भी दिल्ली व एनसीआर में वायू प्रदूषण बढ़ने पर सभी स्कूल बंद कर दिए गए थे।
एक्यूआई का इतना स्तर किसी की भी सेहत के लिए बहुत खतरनाक माना जाता है। इसलिए बच्चों को सलाह दी जाती है कि जब तक स्कूल बंद नहीं हो जाते हैं, तब तक मास्क का इस्तेमाल जरूर करे। इससे जहरीली हवा में सांस लेने से बच जाएंगे।
साल की शुरुआत में स्कूलों का हॉलिडे और स्टडी कैलेंडर बनाया जाता है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में इन एक्सट्रा छुट्टियों की वजह से बच्चों का सिलेबस पिछड़ जाता है। ऐसे में यहां विंटर वेकेशन कम करने पर जोर दिया जाता है। हालांकि, दिल्ली अपनी सर्दियों के लिए भी मशहूर है। ऐसे में सब शेड्यूल फिक्स करने के बावजूद यहां छुट्टियां बढ़ानी पड़ जाती हैं।