कोटला चुंगी हाईवे पर पुल का लगभग 200 मीटर विस्तार कर छोटा नगला मिर्जा पर बड़ा चौराहा बनाने की मांग

*👉🏻 कोटला चुंगी हाईवे पर पुल का लगभग 200 मीटर विस्तार कर छोटा नगला मिर्जा पर बड़ा चौराहा बनाने की मांग*
*👉🏻 नगला मिर्जा तिराहे से रॉग साइड पर निकलते हैं सैकड़ो चूड़ी के ठेले और टिरी कोटला चुंगी चौराहे और नगला बरी चौराहे पर लगता है जाम*
*👉🏻 अनियोजित और मनमाने विकास कार्यों से शहर की जनता है परेशान-सौली भईया*
👉🏻 नगर मे हाईवे से सटे बड़ा नगला मिर्जा तिराहे एवं रचना टॉकीज के पास छोटा नगला मिर्जा के बीच चौराहा बनवाने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सामाजिक कार्यकर्ता सतेन्द्र जैन सौली से छोटा नगला मिर्जा एवं बड़ा नगला मिर्जा के खजान सिंह नरेंद्र कुमार जैन दुष्यंत कुमार चंद्रशेखर पंकज कुमार होरीलाल रोशन बाबू शशि कपूर हिमांशु कुमार सत्येंद्र कुमार कैलाश चंद अंकित कुमार प्रिंस बाबू राजीव कुमार गेंदालाल प्रमोद ने उनके आवास पर उनसे मुलाकात की।

इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि नगला मिर्जा में चूड़ी मजदूरी का कार्य बड़े पैमाने पर होता है रोज सैकड़ो चूड़ी के ठेले और टिरी बाजार की तरफ आते हैं। जिसे शीतल खान रोड पर जाना हो तो वह कोटला चुंगी चौराहे से घूम कर आए तो 1 किलोमीटर से ज्यादा का फेरा पड़ जाता है। दुर्गा नगर जाना हो तो कोटला चुंगी चौराहे से घूम कर जाना पड़ता है।

यदि कोटला चुंगी पुल का लगभग 200 मीटर विस्तार हो जाए और उसके नीचे चौराहा बना दिया जाए तो छोटा मिर्जा नगला रसना टॉकीज से सीधे दुर्गा नगर जाया जा सकता है। जिससे फेरा भी काम पड़ेगा और हाथ से ठेले खींचने वाले मजदूरों को राहत भी मिलेगी।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव की सामाजिक कार्यकर्ता सतेन्द्र जैन सौली ने कहा कि फिरोजाबाद में मनमाने और अनियोजित विकास के कार्यो से शहर की जनता बहुत परेशान है। यदि बड़ा मिर्जा का नगला और छोटा नगला मिर्जा के निकट लगभग 200 मीटर पुल का विस्तार कर दिया जाए तो कोटला चुंगी चौराहे और नगला बरी चौराहे पर ट्रैफिक का लोड कम होगा और गर्मी सर्दी के मौसम में हाथ से ठेले खींचने वाले मजदूरों को राहत मिलेगी।

SHARE