*2 वर्ष बाद भी पात्रों को नहीं मिला उज्जवला योजना का गैस सिलेंडर*
*उज्जवला योजना के पात्रों की सूची फर्जी है या फिर अधिकारियों और डीलर की मिली भगत से गरीबों के हक का बंदर बांट हुआ -सौली भईया*
*कमिश्नर और जिलाधिकारी से जिला पूर्ति अधिकारी की भूमिका सहित जांच को लिखा पत्र*
फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सामाजिक कार्यकर्ता सतेन्द्र जैन सौली से उज्ज्वला योजना की सूची में 2 वर्ष पहले नाम आने के बावजूद भी गैस कनेक्शन व सिलेंडर न मिलने की शिकायत योजना के पात्र पीड़ितों ने की।
इस मौके पर सुका देवी,फूल बानो, अनार देवी,सबीना बेगम गांव पोस्ट मटसेना तहसील शिकोहाबाद ने शिकायती पत्र में बताया कि डेढ़ दो वर्ष से अधिक हो गए उज्जवला योजना की सूची में नाम आए परंतु गैस कनेक्शन व सिलेंडर नहीं मिला जिला पूर्ति कार्यालय पर भी कई बार चक्कर लगाए और डीलर के यहां भी गए परंतु सिलेंडर नहीं मिल रहा है।
इस अवसर पर मामले को गंभीरता से लेते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सामाजिक कार्यकर्ता सतेन्द्र जैन सौली ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत पात्रों का सूची में नाम आने के बाद 15 दिन के अंदर सिलेंडर देने की व्यवस्था का सरकार दावा करती है परंतु सूची में नाम आने के 2 वर्ष बाद भी यदि पात्रों को सिलेंडर नहीं मिल रहा है तो या तो पात्रों की सूची फर्जी है सरकारी दावे खोखले हैं या फिर अधिकारियों और डीलर की सांठ गांठ से गरीबों के हक का बंदर बांट किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पीड़ितों ने जिला पूर्ति अधिकारी से कई बार शिकायत की है फिर भी उन्हें डीलर द्वारा गैस सिलेंडर उपलब्ध नहीं कराया गया है यह बहुत गंभीर है इसलिए इस प्रकरण मे गोलमाल भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच के साथ जिला पूर्ति अधिकारी की भूमिका की भी जांच होना अति आवश्यक है।
उन्होंने जांच के लिए मंडल आयुक्त आगरा मंडल एवं जिलाधिकारी को दस्तावेज भेजते हुए निष्पक्ष जांच के लिए पत्र लिखा है।