आगरा।
प्रकृति प्रेमियों के लिए बना प्लांट लवर्स जिसके द्वारा समय-समय पर प्रकृति संरक्षण के लिए भिन्न-भिन्न कार्य किए जाते हैं, उसके द्वारा दिनांक 4 जनवरी 2025,दिन शनिवार को होटल पूनम प्लाजा दयालबाग में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुछ दिनों पूर्व आगरा व आगरा से बाहर के प्रकृति प्रेमियों के लिए औषधीय बगीचों पर एक प्रतियोगिता की गई, जिसमें भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में श्रुति सिन्हा, चंद्रशेखर शर्मा व आर के कपूर निर्णायक रहे। मोमेंटो, पटका, माला व पौधा देकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यशवर्धन श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि श्री राजेन्द्र शर्मा राहुल चतुर्वेदी, पम्मी सचदेवा व डॉ आनंद राय को पटका, माला, पौधा व मोमेंटो देकर उनका सम्मान किया गया। साथ ही मुख्य संरक्षक सतीश अरोरा, पूनम अरोरा व संरक्षक साथना भार्गव व नीतू अग्रवाल का भी सम्मान पटका, माला, मोमेंटो व पौधा देकर किया गया। सभी की बागवानी के बारे में व उसको और बेहतर बनाने के लिए सभी निर्णायकों द्वारा सभी उपस्थितजनों को बहुत ही अच्छी जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के अतिथि डॉ सपना गोयल, मधु सक्सेना, को पटका व पौधा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम आयोजक रितु गोयल ने सभी को पेड़- पौधों से सम्बंधित कुछ मनोरंजक गेम्स भी खिलाए। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को मोमेंटो, पटका, मैडल, खाद व पौधे देकर सम्मानित किया गया व उपस्थित सभी को पौधे वितरित किए गए। संचालन रचना कपूर ने किया।
संरक्षक सतीश अरोरा ने सभी को बताया कि हमारे इस ग्रुप का उद्देश्य मुख्य रूप से लोगों में प्रकृति के लिए चेतना जगाना है और पौधे वितरित करना है। धन्यवाद ज्ञापन अमित कौरा द्वारा किया गया। अंजली स्वरूप, राहुल अग्रवाल, अमित लवानिया व मोंटी अग्रवाल ने प्राकृतिप्रेम से संबंधित इस कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं सँभाली।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजीव गोयल, विजय कपूर, डॉ माधवी कुलश्रेष्ठ, आर के जैन, वर्षा अग्रवाल, विनीता मित्तल, अमरेंद्र सचान, अखिल कपूर, डॉली अग्रवाल, अवधेश उपाध्याय, शीरू गुप्ता, कुमुद पांडे, अखिलेश पांडे, नितिन नाथ शर्मा, राजकुमारी पाराशर, श्वेता शर्मा, ऊषा बंसल, क्षमा दुबे, वंदना परिहार, ममता गोयल, डॉ. सीमा सडाना, साक्षी शर्मा, नीलम गुप्ता, प्रीति भार्गव, पुष्पेन्द्र शर्मा, वीना शर्मा, रूबी बघेल, डॉ निशीथ स्वरूप, बब्बल परमार, अनु अरोरा, रिचा गोयल, डॉ सिद्धार्थ सिंह, नीनू सिंघल, आशा व्यास, शिवानी सिंह, सिंधु गुप्ता, प्रीति गुप्ता, आराधना श्रीवास्तव, शिल्पी गोयल, अनीता पाठक, मंजू वार्ष्णेय, बलराज कपूर, अरविंद शर्मा, गौरव गुप्ता, संजय कुमार, वीना कौशिक,यशस्वी लवानिया,रित्वी अग्रवाल, शैलेंद्र शर्मा, संस्कृति बंसल उपस्थित रहे।