नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 39वां स्थापना दिवस मनाया, ‘ड्रग फ्री कैंपस’ निरामय’पहल की शुरुआत

 

नई दिल्ली –

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अपने 39वें स्थापना दिवस के अवसर पर ‘ड्रग फ्री कैंपस’ पहल की शुरुआत की। इस अभियान की शुरुआत कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज से की गई और पूरे देश में इसका प्रचार-प्रसार होगा।

इस ‘निरामय’ पहल के तहत कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि एनसीबी के उत्तर क्षेत्रीय उप महानिदेशकश्री नीरज कुमार गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज  के प्राचार्य प्रो शिव कुमार सहदेव के स्वागत भाषण से हुई, जिसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति का वीडियो संदेश प्रस्तुत किया गया। अपने वक्तव्य में प्राचार्य प्रो शिव कुमार सहदेव ने कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान प्राप्त करने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह एक ऐसी प्रक्रिया है जो व्यक्ति के संपूर्ण विकास को सुनिश्चित करती है। लेकिन जब नशे की लत युवाओं के बीच पैर पसारने लगती है, तो यह न केवल उनकी शिक्षा बल्कि उनके पूरे जीवन को प्रभावित करती है। इसी गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो  द्वारा ‘ड्रग फ्री कैंपस’ पहल की शुरुआत की गई है, जो एक सराहनीय कदम है।

इसके पश्चात एनसीबी के उत्तर क्षेत्रीय उप महानिदेशक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो  और कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज  के चेयरमैन ने सभा को संबोधित किया। इस आयोजन में सहभागी रही सीएसटीएस की निदेशक डॉ सविता झा ने कहा कि भारत सरकार की प्राथिकताओं में नशा मुक्त भारत टॉप पर है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह लगातार इस पर काम कर रहे हैं। यह सच है कि आज के युवा तनाव, प्रतिस्पर्धा और सामाजिक दबाव के चलते नशे की ओर आकर्षित हो रहे हैं। बढ़ते नशे के प्रचलन से छात्रों का न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है, बल्कि उनके करियर और पारिवारिक जीवन पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है। ‘निरामय’ पहल न केवल एक अभियान है, बल्कि यह युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यदि इस तरह के प्रयास निरंतर जारी रहे, तो निश्चित रूप से हम एक स्वस्थ, शिक्षित और नशामुक्त समाज का निर्माण कर सकते हैं। यह समय की मांग है कि हम सभी इस पहल का समर्थन करें और अपने कैंपस को नशामुक्त बनाने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाएं।

स्वास्थ्य और स्वच्छता समिति, कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज  ने ड्रग फ्री कैंपस से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए। इसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने ई-प्रतिज्ञा ली और हस्ताक्षर अभियान  की घोषणा की गई।

कार्यक्रम में 11 ‘मुक्तिवीरों’ को सम्मानित किया गया, जिनमें से दो मुक्तिवीरों ने अपने अनुभव साझा किए। कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज  के छात्रों द्वारा एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें नशा मुक्त परिसर का संदेश दिया गया।

इसके अलावा, पांच प्रकार की प्रतियोगिताओं की घोषणा की गई, जो 17 मार्च 2025 से 17 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएंगी। इनमें शामिल हैं: लघु फिल्म/डॉक्यूमेंट्री प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन, कविता लेखन, नाटक/नुक्कड़ नाटक अवधारणा।इस पहल का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और शिक्षण संस्थानों को नशा मुक्त बनाना है, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। इस अवसर पर करीब 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। स्वास्थ्य और स्वच्छता समिति के संयोजक डॉ अभिषेक प्रियदर्शी ने ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

SHARE