चलन में आ गया नीले ड्रम का खौफ, पत्नी बोली 55 टुकडे करके ड्रम में जमा दूंगी, घबराए पति ने पुलिस से सुरक्षा की लगाई गुहार

पत्नी ने दिखाया नीले ड्रम का खौफ, बोली 55 टुकडे करके ड्रम में जमा दूंगी। घबराए पति ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। घबराया हुआ पति बता रहा है कि उसका निकाह वर्ष 2008 में हुआ था। उसके चार बच्चे हैं। मेहनत मजदूरी कर परिवार को पाल रहा है।

वह वर्ष 2019 में वह कमाने के लिए सऊदी अरब चला गया था। करीब चार साल बाद लौटा तो पत्नी का व्यवहार उसके प्रति बेहद खराब दिखाई दिया। आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि उसकी गैर मौजूदगी में घर पर गैर लोगों का आना-जाना बढ़ गया था। उसने गैर लोगों के बारे में पूछा तो पत्नी ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।

पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने पत्नी को समझाने की भी कोशिश की। इस पर पत्नी ने हाल ही में मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में हुए हत्याकांड का हवाला देते हुए कहा उसकी भी हत्या के बाद शव के 55 टुकड़े कर ड्रम में पैक कर देगी। पत्नी की इस धमकी से वह बहुत डरा हुआ है और कई दिनों से घर भी नहीं जा रहा है।

SHARE