मनोज कुमार जिंदल ने 1000 लोगों के भोजन की व्यवस्था की

तरंगन्यूज: इतिहास गवाह है कि जब जब देश पर संकट आया है, संकट किसी भी तरह का हो तो इस देश के युवाओं ने, समाजसेवियों ने, प्रबुद्ध वर्ग ने और लगभग सभी लोगों ने एक दूसरे की सहायता की है। आज भी वही समय है जब पूरी दुनिया कोरोना नाम के एक संक्रमण से जूझ रहा है। परेशान है। उसका कोई उपचार नहीं मिल रहा है। तब भी देश के युवा एक दूसरे की सहायता के लिए खड़े हैं। यह सहायता लोगों तक पहुंचे जिससे कि मानव से मानव का कल्याण हो। मानवीयता खड़ी रहे। मानवीय मूल्यों का सम्मान हो। इसलिए यह सब लोग आए हैं और हमारी सनातन संस्कृति भी यही कहती है कि हम एक दूसरे की सहायता करें। विपदा काल में किसी भी तरीके से सहायता करते रहे।

 

ऐसा ही एक नाम आया है श्री मनोज कुमार जिंदल का जिन्होंने अपने आसपास के लगभग 1000 लोगों को  भोजन कराया। उनके खाने की व्यवस्था की और जब तक लोग संकट से नहीं उभर जाते तब तक वह इसी तरह की सहायता अपने आसपास में करते रहेंगे। ऐसे बहुत से लोग हैं जो ऐसा कर रहे हैं लेकिन यह कुछ विशेष है क्योंकि जब जब भी लोग इनके आसपास परेशान होते हैं तो यह उनकी हरसंभव सहायता पहले से भी करते आए हैं आज भी कर रहे हैं।

माता सरोज जिन्दल चैरिटेबल ट्रस्ट शास्त्री नगर द्वारा आज से प्रतिदिन 1000 जरूरत मंद लोगो को भोजन कराया गया और जब तक करोना वायस इस देश से समाप्त नहीं हो जाता तब तक ऐसे ही खानें की व्यवस्था प्रतिदिन बनीं रहेगी जो लोग इस भंडारे में सहयोग करना चाहते हैं कृपया खाद्य सामग्री भेज सकते हैं हमारे RSS से नगर करावा श्री दिनेश तायल जी , श्री ज्ञान चंद गुप्ता जी,श्री तारा चंद जी, दिनेश जी, व समाज के प्रबुद्ध लोगों की मदद से यह समाज हित का कार्य ऐसे ही चलता रहेगा। ये जानकारी श्री मनोज कुमार जिन्दल, प्रधान, प्रवक्ता स्पोर्ट्स सैल भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश ने तरंगन्यूज को दी। इस आयोजन में नियमों का विशेष ध्यान रखा गया।

SHARE