पाक को मंहगा पड़ेगा भारत का मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा गवानाः एली

नई दिल्ली-

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए भारत सरकार ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का स्टेटस वापत ले लिया है। भारत सरकार के इस अहम फैसले से पाकिस्तान पूरी दुनिया में अलग- थलग पर सकता है। केंद्र सरकार के इस फैसले पर एसोसिएशन ऑफ लीडर्स एण्ड इंडस्ट्रीज (एली) के डायरेक्टर नीरज कुमार मिश्रा कहते हैं कि भारत सरकार के इस अहम फैसले से पूरी दुनिया में साफ संदेश जाएगा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस रखता है और वह इसके खिलाफ कठोर कदम उठा सकता है। डायरेक्टर एली ये भी कहते है कि पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का स्टेटस वापत लेने से पहले से ही आर्थिक तंगी झेल रहे पाकिस्तान के लिए कारोबार के क्षेत्र में अब और भी खराब स्थिति बन सकते है,क्योकि भारत कुटनीतिक और कारोबार के लिहाज से पूरी दुनिया के लिए अहम है। हर कोई भी भारत के साथ अच्छे रिश्ते चाहता है और ठीक इसके विपरीत पाकिस्तान आज आतंक व दहशतगर्दी का पर्याय चुका हैऔर इस परिस्थिति में कोई भी राष्ट्र पाकिस्तान के साथ न तो व्यापार कर सकता है ना ही कुटनीतिक रिश्ते रखना पसंद करेगा।

SHARE