“अखिल भारतीय अंत्याक्षरी” का आयोजन
विश्व मित्र परिवार एवं तरंग न्यूज द्वारा 22 नवम्बर 2020 से आरंभ 5वें वैश्विक प्रकृति फ़िल्म समारोह के 40 वें दिन समापन समारोह के अवसर पर 31 दिसम्बर को दोपहर बाद एक ऑन लाइन “अखिल भारतीय अंत्याक्षरी” कार्यक्रम का सजीव प्रसारण (Live Broadcast) तरंग न्यूज़ चैनल पर करने का प्रस्ताव है। इसमें भाग लेने के इच्छुक युवाओं ( 15 से 45 वर्ष के आयु वर्ग) को एक प्रक्रिया के माध्यम से भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता हिंदुस्तानी फिल्मी गीतों पर आधारित होगी। पहले चरण में चयन प्रक्रिया के लिए इच्छुक प्रतियोगियों को तीन फिल्मी गीतों के मुखड़े अपनी आवाज में रिकॉर्ड कर भेजने होंगे। चयनित आशार्थियों को 30 दिसम्बर रात तक सूचित कर दिया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन का संभावित समय 3-5 बजे के मध्य है। आपको भाग लेने के लिए एक लिंक भेजा जाएगा जिसके माध्यम से आप इस अंत्याक्षरी में भाग ले सकते हैं।
प्रतिभागियों को ई-प्रमाणपत्र बाद में भेजे जाएंगे। अन्य आवश्यक सूचनाएं बाद में दी जाएंगी।
कृपया इच्छुक युवा जल्दी ही अपनी रिकॉर्डिंग भेजे। रिकॉर्डिंग हारमोनियम और बिना हारमोनियम के हो सकती है।
रिकॉर्डिंग को इस ई-मेल ID
gnff09@gmail.com
पर भेजें।
फोन न.
9318362756,
8010002077,
9999466822