दिल्ली की सत्ता में बैठी अराजक सरकार की परफोरमेन्स से दिल्ली के लोगों में हताशा व निराशा है – श्याम जाजू
हमें देश का गौरव बढ़ाने वाले सशक्त नेतृत्व वाले प्रधानमंत्री मोदी की जरूरत है या फिर महागठबंधन की जिसका कोई नेता ही नहीं है-जयभान सिंह पवैया
प्रधानमंत्री मोदी देश के चैकीदार है सभी डाॅक्टर स्वास्थय के चैकीदार है -मनोज तिवारी
देश के सवा सौ करोड़ देशवासियों की स्वास्थ्य की चिंता अगर किसी ने की है तो वो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी है – मनोज तिवारी
आपके घर में कोई होगा बीमार 5 लाख तक मुफ्त ईलाज करायेगी मोदी सरकार -मनोज तिवारी
दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सवर्णों का 10 प्रतिशत आरक्षण को दिल्ली में रोककर केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के साथ धोखा किया है -मनोज तिवारी
चिकित्सक एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक संस्था के रूप में काम करें – सिद्धार्थन
नई दिल्ली, । नई दिल्ली में 12 मई, 2019 को लोकसभा चुनाव हैं। दिल्ली की जनता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को पुनः दिल्ली की सातों लोकसभा सीटे जीताकर देश के लिए अपना मजबूत प्रधानमंत्री चुनने को तैयार हैं। मोदी है तो मुमकिन है और स्वास्थ्य के हम हैं चैकीदार, के शंखनाद के साथ भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी के नेतृत्व में आज प्रदेश कार्यालय पर दिल्ली प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ ने चिकित्सक सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व दिल्ली प्रभारी श्री श्याम जाजू, लोकसभा सह-प्रभारी श्री जयभान सिंह पवैया, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मोनिका पंत, डॉ. एच.सी.एल. गुप्ता, डॉ. विरेन्द्र रोहिल्ला, डॉ. वी.के. मोंगा, डॉ. अनिल गोयल एवं दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सभी चिकित्सकों का अभिनंदन करते हुये श्री श्याम जाजू ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली को अंतर्राष्ट्रीय शहर बनाने के लिए काम कर रहे है। दिल्ली की सत्ता में बैठी अराजक सरकार की परफोरमेन्स से दिल्ली के लोगों में हताशा व निराशा है। 2019 का चुनाव महत्वपूर्ण चुनाव है जहां एक ओर राष्ट्रवादी ताकते है जो देश हित को सर्वोपरि मानते है तो दूसरी तरफ नकारात्मक शक्तियों का महागठबंधन है जो निजी स्वार्थ के लिए किसी भी हद तक गिर सकता है। सर्जिकल और एयर स्ट्राईक पर सवाल उठाकर विपक्ष के लोग सेना का मनोबल गिरा रहे है। दिल्ली की सातों सीटे जीतने का लक्ष्य पूरा होने तक हम सभी को दिन रात काम करना है।
लोकसभा सह-प्रभारी श्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि नकारात्मकता के गठबंधन में शामिल नेताओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की सेना द्वारा किये गये सर्जिकल व एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाकर देश की सेना का मनोबल गिराया है आज विश्व की नजरें भारत पर है लेकिन ऐसे नेताओं की वजह से देश को शर्मिन्दा होना पड़ रहा है। कांग्रेस के नेता सैम पित्रौदा का बयान पाकिस्तान की मीडिया की हेडलाइन बन जाता है। आज हमारे सामने विकल्प स्पष्ट है कि हमें देश का गौरव बढ़ाने वाले सशक्त नेतृत्व वाले प्रधानमंत्री मोदी की जरूरत है या फिर महागठबंधन की जिसका कोई नेता ही नहीं है। दिल्ली की सत्ता में 67 सीटें पाने वाले केजरीवाल शुन्य पर रहने वाली कांग्रेस के सामने गठबंधन के लिए गिड़गिड़ा रहे है।
उपस्थित चिकित्सकों को सम्बोधित करते हुये दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने कहा कि देश के सवा सौ करोड़ देशवासियों की स्वास्थ्य की चिंता अगर किसी ने की है तो वो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी है। आपके घर में कोई होगा बीमार 5 लाख तक मुफ्त ईलाज करायेगी मोदी सरकार पहले आओ पहले पाओं पर आधारित आयुष्मान योजना ने देश के करोड़ो लोगों के जीवन में नई रोशनी ला दी है। योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाकर प्रधानमंत्री मोदी ने हम फिट तो इण्डिया फिट का नारा दिया है। मरीज का डाक्टर पर विश्वास उसे भगवान बना देता है। दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सवर्णों का 10 प्रतिशत आरक्षण को दिल्ली में रोककर केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के साथ धोखा किया है।
श्री तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री मोदी देश के चैकीदार है वैसै ही आप सभी डाक्टर स्वास्थ्य के चैकीदार है। देश के चैकीदार के नेतृत्व में एनएच-24 रिकोर्ड 18 महिने में बनकर जनता को समर्पित हुआ है। 709 बी हाई-वे का निर्माण शुरू हो चुका है जो दिल्ली को प्रदूषण व जाम की समस्या से निजात दिलायेगा। धौला कुंआ पर जाम से निजात दिलाने के लिए सड़क निर्माण किया जा रहा है। द्वारका एक्सप्रेस-वे से मुबंई की दूरी 12 घण्टें में तय करने के लक्ष्य पर काम हो रहा है। दिल्ली में युमना किनारे यमुना रिवर फर्ट बनाया जायेगा। देश को मोदी की जरूरत है इसलिए आप सभी चिकित्सक प्रधानमंत्री मोदी को सशक्त करने के लिए दिल्ली की सातों सीटें जीताकर दे।
संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन ने कहा कि धरती पर भगवान का दूसरा रूप डाॅक्टर है। 1951 से जनसंघ की स्थापना के बाद आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है। आज भाजपा की सफलता का कारण दो-चार कार्यकर्ता नहीं बल्कि करोड़ों कार्यकर्ताओं का बलिदान है। भाजपा का कार्यकर्ता मन समर्पित, तन समर्पित और यह जीवन समर्पित, चाहता हूं देश की धरती कुछ और भी दूं की सोच के साथ काम करता है। मेरा निवेदन है कि चिकित्सक व्यक्ति नहीं बल्कि संस्था के रूप में काम करें।
– मीडिया विभाग (भाजपा)