अटलांटिक महासागर में हजारों लग्जरी कारों से भरा एक मालवाहजक जहाज बह गया है। जहाज में पोर्श, लेम्बोर्गिनी और ऑडी जैसी कई अन्य कारें लदी हुई थी। ये कारें वोक्सवैगन ग्रुप की थीं।
बताया जा रहा है कि इस मालवाहक जहाज आग लग गई थी, जिसके बाद जहाज पर तैनात 22 क्रू मेंबर्स को बाहर निकाल लिया गया था और मालवाहक जहाज को बिना क्रू मेंबर्स के छोड़ दिया और जलता हुआ जहाज गाड़ियों के साथ अटलांटिक महासागर में बह गया। बता दें कि जहाज 650 फुट लंबी थी। जहाज में लगभग 4,000 कारें मौजूद थीं, जिसमें 1,100 पोर्शे और 189 बेंटले कारें शामिल थीं।
मालवाहक जहाज अटलांटिक महासागर के रास्ते वाहनों को जर्मनी से अमेरिका ले जा रहा था। इस दौरान अचानक पनामा के फ्लैग वाले फेलिसिटी एस नाम के मालवाहक जहाज़ में आग लग गई, आग इतनी भयानक थी कि जहाज पर तैनात 22 क्रू मेंबर को निकालना पड़ा।