धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज महोत्सव ,सभी प्रतिभागियों ने बिखेरे जलवे ,बच्चों की कैटवाप भी रही मुख्य आकर्षण का केंद्र

फिरोजाबाद।(शिकोहाबाद)

हरियाली तीज महोत्सव का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया गया lजिसमें ग्रीन थीम राउंड के साथ टैलेंट राउंड ,ब्राइडल राउंड के साथ तीज क्वीन विनर्स को चुना गया । जिसमें तीज क्वीन विनर अलका अग्रवाल जी रही lफर्स्ट रनर अप नीता धनगर जी रही lसेकंड रनर प्रीति गुप्ता रही ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका में उप जिला अधिकारी शिकोहाबाद श्रीशिव ध्यान पांडे जी ,पंकज दुबे एडवोकेट ,श्रीराजीव गुप्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे lतथा कार्यक्रम को बहुत सराहाl . साथ ही उप जिला अधिकारी ने कार्यक्रम में 15 अगस्त को हर घर तिरंगा का भी सभी से आवाहन किया l

निर्णायक की भूमिका में डॉ रजनी यादव जी ,डॉ गीता यादव जी ,गरिमा गुप्ता जी,पूजा उपाध्याय जी ,रीमा यादव जी ,शशि प्रभा जी ,ज्योति गुप्ता जी ,उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम को संजोने मेंं मुख्य भूमिकाएं ज्योति गुप्ता जी ,रेन उपाध्याय जी ,नेहा गुप्ता जी ,मधु लता यादव , सुमनलता चंदे,जी ,निशी शर्मा जी,प्रीति सिंह जी ,कंचन सिंह जी ,मधु चौहान जी ,मीनाक्षी मिश्रा जी( राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन) श्री आकाश राजा ,सरजू यादव जी, डॉक्टर पीएस चौहान(राष्ट्रीय सचिव, राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन) ने मुख्य रूप से भूमिका निभाई ।

कार्यक्रम का संचालन कीर्ति गुप्ता जी व सुप्रिया यादव जी के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण बच्चों की फैंसी ड्रेस के साथ कैटवॉक रहा । कार्यक्रम में तीनों विनर्स के साथ -साथ प्रिया शर्मा ,सोना यादव ,प्रीति गुप्ता ,कविता सेंगर ,खुशबू गुप्ता नीतू गुप्ता ,रेखा यादव ,नीतू सिंह ,मोनिका गुप्ता ,मनी तिवारी ,अंबिका शर्मा ,अनीता बघेल ,नीता बघेल ,आकृति सहयोगी ,आरती अग्रवाल ,दिव्या गुप्ता ,नेअपनी प्रतिभाओं को भी मंच पर बिखेरा।

सभी ने कार्यक्रम की बहुत सराहना कीlकार्यक्रम को संरक्षक के रूप में श्री राम प्रकाश गुप्ता जी व श्रीमतीरजनी गुप्ता जी ने अपनी भूमिका निभाई। साथ ही कार्यक्रम में मनोरमा गुप्ता जी , रश्मि गुप्ता जी ज्योति गुप्ता जी मैनपुरी व और भी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

lइस पूरे कार्यक्रम की संयोजिका डॉली गुप्ता जी (सुहानी)ने वहां उपस्थित सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया।

SHARE