सबरीमला मंदिर के धार्मिक पूंकवानम जंगल को क्रॉस माफ़ियों से बचो। मुख्यमंत्री हिंदुओं से सोतेला व्यवहार बंद करो।
केरल के मुख्यमंत्री श्री पिनारायी विजयन की हिन्दुओं के प्रति सौतेले व्यवहार को लेकर जंतर मंतर से केरला हाउस तक श्री बिनु मेनन एवं हिंदू ऐक्या वेदि के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया।
केरल में क्रॉस की आड़ में भूमाफ़ियाओं द्वारा मंदिरों की ज़मीनों पर क़ब्ज़ा किया जा रहा है।पाँचाली मेंडू जो की सबरीमला अयप्पा मंदिर का हिस्सा है इसमें अनाधिकृत रूप से क्रॉस लगाया जा रहा है। वहाँ के विलेज ऑफ़िसर ने उन 14 क्रॉस सों को NPA हटाने का ऑर्डर सेंड मेरीज़ कैथोलिक चर्च को दिया, परंतु डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने इस काम को यह कहकर रुकवा दिया की आस्था का सवाल है। बिनु मेनन ने इस बार कड़ा खेद जताया के क्रॉस लगाने वालों पर कोई मुक़दमा नहीं परंतु त्रिशूल लगाने वालों पर 153A के तहत मुक़दमा दर्ज कैसे किया गया ।
केरला हाउस के सामने श्री बिनु मेनन वह हिंदू ऐक्या वेदि के सदस्यों ने हुंकार भरते हुए कहा के हिन्दू धर्म की आस्था को बरकरार रखने के लिए आख़िरी दम तक लड़ेंगे।