फ्रेंड्स प्रतिभा दर्पण के तत्त्वाधान में “27वें यूपी टैलेंट अवार्ड्स 2022” का आयोजन

फ्रेंड्स प्रतिभा दर्पण के तत्त्वाधान में “27वें यूपी टैलेंट अवार्ड्स 2022” में कृति गुप्ता मिस नॉर्थ इंडिया आइकॉन,आगरा की माही मिस आइकॉन ऑफ यूपी, प्रिन्स हर्ष व प्रिन्सेज ऑफ़ यूपी नीरू यादव चुनी गईं।

संगीत की धुन, रंग बिरंगी रौशनी के बीच थिरकते कदम और रैंप पर कैटवाक करतीँ प्रतिभाओं के इंट्रोडक्शन के साथ “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ “और “मतदान मेरा अधिकार है ‘ के दिए जा रहे जागरूकता के संदेश के साथ भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी को याद किया गया।
अवसर था उभरती प्रतिभाओं को समर्पित सांस्कृतिक व सामाजिक संस्था फ्रेंड्स प्रतिभा दर्पण के तत्त्वाधान में “27वें यूपी टैलेंट अवार्ड्स 2022” व मिस नॉर्थ इंडिया आइकॉन के पालीवाल ऑडिटोरियम में अवार्ड्स समारोह के ग्रांड फिनाले का।

समारोह का शुभारंम देवी चरन अग्रवाल, मिसेज़ इंडिया कीर्ति शर्मा, अध्यक्ष संजय त्रिपाठी, दीपक जैन, शिवांगी शर्मा व इवेंट मैनेजर डॉ नम्रता निश्चल त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से प्रज्वलित कर किया।
मिस नॉर्थ इंडिया आइकॉन,प्रिंस-प्रिंसेज व आइकॉन ऑफ यूपी के पहले राउंड में इंट्रो , दूसरे टैलेंट राउंड में परफॉरमेंस के अनुसार अपना -अपना टैलेंट प्रतिभागिओं ने दिखाया जबकि तीसरे क़्विज राउंड में निर्णायक मण्डल के सदस्यों द्वारा पूछे गए सवालों का प्रतिभागिओं ने जबाब दिए।

बीच -बीच में सिंगिंग, डांस व ग्रुप डांस की प्रतियोगिता भी जारी थीं जो अवार्ड हासिल करने के लिए धमाकेदार परफॉरमेंस से दर्शकों की तालियां बटोर रहे थे, भारतरत्न प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी के की प्रतिभा पर आचार्य हरिओम प्रकाश शर्मा ने प्रकाश डाला। ग्रांड फिनाले के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता डी डी अग्रवाल एडवोकेट को नॉर्थ इंडिया आइकॉन इन प्रोफेशन,उद्योग के क्षेत्र में अनुराग गुप्ता, समाज सेवा के क्षेत्र में हरिओम प्रकाश आचार्य , बिजनेस के क्षेत्र में प्रतोष अग्रवाल को, राजनीति के क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह को जबकि प्रशासन के क्षेत्र में आई पी एस आशीष तिवारी को व शिक्षा के क्षेत्र में डॉ मयंक भटनागर को नॉमिनेट किया गया था।
आचार्य हरिओम प्रकाश शर्मा को समाज कल्याण व डॉ मयंक भटनागर को शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने के लिए संस्थापक अध्यक्ष संजय त्रिपाठी व इवेंट मैनेजर डॉ नम्रता निश्चल त्रिपाठी नॉर्थ इंडिया आइकॉन के अवार्ड से विभूषित कर सम्मानित किया।

मिस नॉर्थ इंडिया आइकॉन फ़िरोज़ाबाद की कृति गुप्ता जबकि मिस आइकॉन ऑफ यूपी आगरा की माही प्रिन्स ऑफ़ यूपी हर्ष व प्रिन्सेज ऑफ़ यूपी नीरू यादव चुनी गईं। बेस्ट परफॉरमेंस का अवार्ड उत्तम नगर नई दिल्ली की माही रॉय को दिया गया, रनर अप नेहा जैन व कृति उपाध्याय रहीं, आइकॉन ऑफ़ यूपी इन सोलो डांस सीनियर का अवार्ड साक्षी पटेल को व जूनियर का अवार्ड बिसमीत सिंह को प्रदान किया गया, रनर अप आदित्य यादव रहे, आइकॉन ऑफ़ यूपी इन सिंगिंग में साहिस्ता व मुसब्बीर को संयुक्त रूप से बराबर अंक होने व बेहतरीन आवाज के लिए दिया गया , आइकॉन ऑफ़ यूपी इन ग्रुप डांस के अवार्ड से किंग्स ऑफ़ ए डी सी को विभूषित कर सम्मानित किया गया।”

निर्णायक मण्डल के सदस्यों में मिसेज़ इंडिया कीर्ति शर्मा, शिवांगी शर्मा व देवी चरन अग्रवाल, आशु मित्तल,अनु जादौन, पार्षद विमला सिंह ,को इवेंट मैनेजर डॉ नम्रता निश्चल त्रिपाठी एवं संस्थापक अध्यक्ष संजय त्रिपाठी ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

SHARE