अब फैसला करने का वक्त आ गया है कि हम भविष्य के लिए लड़ें या आतंक के सामने घुटने टेक दें। उन्होंने कहा कि हमने फैसला किया है कि हम आतंक के सामने घुटने नहीं टेकेंगे।
उन्होंने कहा कि बाइबल में लिखा है कि जंग और शांति का एक वक्त होता है। अभी जंग का वक्त है, इसलिए हम सीज़फायर नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि यह जंग इजराइल ने शुरू नहीं की थी। हम जंग चाहते भी नहीं थे लेकिन अब करो या मरो वाली इस जंग का दूसरा चरण शुरू हो गया है।
आतंकी विचारधारा के लोग हमसे लड़ने के लिए आमादा हैं। ये वो लोग हैं जो हमारे भविष्य को चकनाचूर करना चाहते हैं। हम जो कुछ बना रहे हैं, वह उसे तोड़ना चाहते हैं। मैं कहना चाहता हूं कि ये एक निर्णायक मोड़ है, सभी देशों के लिए महत्वपूर्ण समय है। अब फैसला करने का वक्त आ गया है कि हम भविष्य के लिए लड़ें या आतंक के सामने घुटने टेक दें।”
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू कतई सीज़फायर के पक्ष में नहीं हैं, बल्कि उन्होंने जंग को तेज करने की हुंकार भर ली है। नेतन्याहू ने बयान जारी कर कहा है कि ये जंग का वक्त है, सीज़फायर की कोई संभावना ही नहीं है।