कोलकाता।
TMC नेता अमृता एक्का के पति फ्रांसिस एक्का के पास DRDO के गोपनीय दस्तावेज और करोड़ों रुपये की न्यूक्लियर सामग्री मिली है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने सेना के साथ संयुक्त छापेमारी में एक्का को गिरफ्तार किया है। उनके पास कई गोपनीय DRDO दस्तावेज और बड़ी मात्रा में रेडियोधर्मी कैलिफोर्नियम मिला। ये सामग्री उसके पास क्यों थी, आरोपी एक्का इसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया।
जब्त की गई सामग्री के एक ग्राम की बाजार कीमत लगभग 17 करोड़ रुपये हो सकती है। अधिकारी ने कहा, ‘आरोपी पर संवेदनशील DRDO दस्तावेजों और रेडियोधर्मी सामग्री की तस्करी का आरोप लगाया गया है। उसके विदेशी संगठनों से संबंध हो सकते हैं। उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने उस घर को सील कर दिया है जहां से रेडियोधर्मी सामान बरामद की गई। पुलिस इस मामले को राष्ट्रीय सुरक्षा से जोडकर मामले की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही और जानकारी सामने आ सकती है।