इजराइल ने ड्रोन अटैक में हमास का कमांडर अब्द अल-हादी मार दिया। 2023 में इजराइल हुए हमले और नरसंहार इसकी अहम भूमिका थी। आईडीएफ यानी इजरायल डिफेंस फोर्स का कहना है कि वो 7 अक्टूबर 2023 को हुए हमले के दौरान इजरायल के किबुत्ज़ नीर ओज पर अटैक को लीड कर रहा था।
आईडीएफ ने अपने बयान में कहा कि हमास की पश्चिमी खान यूनिस बटालियन में नुखबा प्लाटून कमांडर को दक्षिणी गाजा के खान यूनिस क्षेत्र में मार गिराया गया। आईडीएफ ने एक्स पर लिखा कि पश्चिमी खान यूनिस बटालियन में नुखबा प्लाटून कमांडर अब्द अल-हादी सबा को खुफिया सूचना पर आधारित आईडीएफ और आईएसए (इजरायल सिक्योरिटी अथॉरिाटी) के हमले में मार गिराया। इजरायल का कहना है जिस वक्त अब्द अल-हादी सबा मारा गया वो खान यूनिस में एक मानवीय शेल्टर में छुपा हुआ था।
आईडीएफ ने कहा कि अब्द अल-हादी सबा ने मौजूदा युद्ध के दौरान इजरायल के सैनिकों के खिलाफ कई आतंकवादी हमलों का नेतृत्व किया। इजरायल फोर्स हमास के सभी बड़े नेताओं को मौत के घाट उतार चुकी है लेकिन बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि जब तक वो इन आतंकियों का पूरी तरह से सफाया नहीं कर देते, वो चुप नहीं बैठेंगे। इसी कड़ी में अब्द अल-हादी सबा को मार गिराया गया।