मिनिस्ट्री ऑफ स्टेटिस्टिक्स एंड प्रोग्रामर इंप्लीमेंटेशन भारत सरकार द्वारा हाल ही में एक राष्ट्रीय अवॉर्ड जिसमें नगद राशि पांच लाख रखी गई है . करियर कोच एवं पूर्व डायरेक्टरेट ऑफ इकोनॉमिक्स एंड स्टेटिस्टिक्स राजस्थान सरकार योजना विभाग के पूर्व प्रोग्राम ऑफिसर एवं आईआईपीएस मुंबई विश्वविद्यालय के जनसंख्या अध्ययन के एलुमनाई ,इंटरनेशनल करियर कोच डॉ नयन प्रकाश गांधी ने बताया कि कोई भी भारत का नागरिक जिसकी उम्र 45 से कम हो वह व्यक्तिगत श्रेणी में आवेदन कर सकता है और दिए गए www.awards.gov.in नेशनल अवॉर्ड पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकता है .गांधी ने बताया कि सांख्यिकी आर्थिकी डेटा आंकड़ों के क्षेत्र में रिसर्च पेपर ,प्रोजेक्ट प्रबंधन और रिसर्च ,अन्य लेखन आदि में जिन्होंने सरकार की पॉलिसी मेकिंग ,एडवाइजरी आदि में अपनी विशिष्ट योग्यताओं से योगदान दिया हो वह इस सम्मान के लिए आवेदन कर सकता है स्टेटिस्टिक्स क्षेत्र में यह भारत सरकार का सर्वोच्च सम्मान है .