मुगलसराय जंक्शन में राज खुराना बनें मुख्यमंत्री। फिल्मोत्सव हेतु नामांकित।

तरंग न्यूज़

 

खिलाड़ी से एक्टर  बने राजकुमार खुराना का परिश्रम रंग लाने लगा।

वैश्विक प्रकृति फिल्म महोत्सव में हुएं नामांकित।

देश की राजधानी दिल्ली के राजकुमार खुराना, टेबल टेनिस के खिलाड़ी एवं इंडियन टेबल टेनिस के कोच के रूप में विगत वर्ष दिसंबर में ब्रॉन्ज़ मेडल जीत चुके हैं। राजकुमार खुराना पिछले २५ वर्षो से अभिनय की दुनिया में कार्यरत हैं। राजकुमार ने अपना अभिनय रंगमंच से प्रारंभ किया, तत्पश्चात कई धारावाहिक, लघु फिल्मों में अपनी कलाकारी का जौहर दिखाया, कुछ पत्रिकाओं एवं विज्ञापन फिल्मों के लिए मॉडलिंग भी की।

अभी राजकुमार खुराना द्वारा अभिनीत फिल्म “मुग़लसराय जंक्शन” में वह मुख्यमंत्री का किरदार निभा रहे है।

आजकल श्री राजकुमार खुराना पांचवें वैश्विक प्रकृति फिल्म महोत्सव के लिये अपनी बडी भूमिका निभाने के लिए तैयारी कर रहे है।

 

अभिनय जगत का उभरता हुआ सितारा राज खुराना। आज कई फिल्मों में लघु फिल्मों में फीचर फिल्मों में कार्यरत हैं। आज वह खेल की दुनिया से। फिल्मों की दुनिया में आ चुके हैं टेबल टेनिस के खिलाड़ी श्री राज खुराना आज। फीचर फिल्मों की दुनिया में केवल लघु फिल्मों में नहीं फीचर फिल्मों की दुनिया में अपने कदम बढ़ाते जा रहे हैं और जमाते जा रहे हैं। अब उन्हें रोक पाना असंभव है। क्योंकि उनके अभिनय को डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने स्वीकार किया है और वह अभिनय की शैली है। वह सबको पसंद आ रही है और निकट भविष्य में। उनको कई और फिल्में आने वाली हैं। इसी सिलसिले में उनका नामांकन वैश्विक प्रकृति फिल्म महोत्सव अर्थात ग्लोबल नेचर फिल्म महोत्सव में भेज दिया गया है। वो ग्लोबल नेचर फिल्म फेस्टिवल में अपनी कला के बल पर नामांकित हुए हैं और वहां आशा है कि उनकी बड़ी भूमिका वहां होने वाली है।

फिल्म का निर्माण कर रहे श्री महावीर प्रसाद कश्यप ने राजकुमार खुराना को जो रोल दिया है फिल्म में वह बहुत ही महत्वपूर्ण है। उनको पूरी आशा है कि राजकुमार खुराना अपना रोल बहुत ही सच्चाई से और बहुत ही परिश्रम के साथ उसे जीवंत रूप देगे। कलाकार राजकुमार खुराना अच्छे से जानते हैं कि चरित्र, भूमिका में कितनी जान डालनी है। महावीर प्रसाद कश्यप को आशा है कि यह फिल्म सुपरहिट जाएगी।

श्री राज खुराना टेबल टेनिस की भारत की प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं। 2019 में उनकी तीसरा स्थान रहा था। वो टेबल टेनिस के भी बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं।  टेनिस की दुनिया से अब वह फिल्मों की दुनिया में पदार्पण कर रहे हैं और वहां भी आशा है कि वह सफल होंगे।

 

माना जा रहा है कि ग्लोबल नेचर फिल्म फेस्टिवल के बाद वह कई विदेशी फिल्में भी करने वाले हैं। क्योंकि यहां देश-विदेश के कई डायरेक्टर प्रोडूसर आएंगे और निर्माता निर्देशकों के साथ कलाकारों के कुछ एग्रीमेंट भी होंगे। जो कलाकारों को देशी और विदेशी फिल्मों में काम करने के लिए होंगे। अच्छे कलाकारों का चयन होगा। यहां बड़ी फिल्में उनको मिलने की आशा है। उन्हीं कलाकारों में एक नाम राज खुराना का भी रहेगा वैश्विक प्रकृति फिल्म महोत्सव में ऐसे कमेंट किए जाते हैं और उन लोगों को लाभ पहुंचाया जाता है जो लोग इस लाइन में कार्यरत हैं या अनछुए पहलुओं पर, अनछुए विषयों पर फिल्में बनाना चाहते हैं। उन सब लोगों को जो सकारात्मक फिल्में बनाना चाहते हैं। उनके लिए यह प्लेटफार्म बहुत बड़ा प्लेटफार्म है। इसमें राज खुराना का नाम आना अपने आप में बड़ी बात है।

SHARE