सिनेमा एक ऐसे मायानगरी है जिसका सपना तो सभी देखते है लेकिन कुछ लोगो का है सपना हक़ीक़त में बदल पाता है। जो हुनर और कुछ कर दिखाने का हौसला रखते है। सुमित्रा गौड़ा भी एक ऐसा ही नाम है। एक जगमगाता हुआ नया सितारा है जो कन्नड़ इंडस्ट्री से अपनी अभिनय जीवन की शुरुआत कर रही है ।
सव्यसाची क्रिएशन फ़िल्म बैनर की जिष्णु नाम की एक फ़िल्म है जो पांच भाषाओं में रिलीस होने जा रही है हिंदी, तमिल, तेलगु,कन्नड़,और मलयालम में इस फ़िल्म में सुमित्रा गौड़ा अपनी अभिनेत्री जीवन के पहले कदम के साथ साथ एसोसिएट डायरेक्टर का भी काम किया है और अपने अप्प को साबित करने का सुनहरा कि चेम्बूर में रहने वाली सुमित्रा गौड़ा जी एक छोटे परिवार की सदस्य है। आम लोग भी अगर परिश्रम करे और हुनर हो तो फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बना सकते है इस बात की पुष्टि देनेवालों में सुमित्रा गौड़ा जी का नाम भी आगे जुड़ गया है ताभि अपने सदन के वजह से सुमित्रा गौड़ा जी अपने पिता रमेश गौड़ा जी का सहायजी और मार्गदर्शन में हमेशा उनका साथ देते है। सुमित्रा गौड़ा जी अपने इस सिनेमा सफर के शुरुआत का श्रेय अपने प्रोड्यूसर कनिका पुजारी और सव्यसाची क्रिएशन को भी अर्पित करती है। आगे और एक फ़िल्म को डायरेक्शन करने की योजना भी सुमित्रा गौड़ा जी ने की है। कनिका पुजारी ने तरंगन्यूज मीडिया को बताया है हमारी तरफ से सुमित्रा जी और उनके फ़िल्म को बहुत सारी शुभकामनाएं है और उनकी नई फिल्म जिष्णु समेत सभी फ़िल्म सफल रहे।