— भारत माता की जय, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, चंडीगढ़ करे पुकार, संजय टंडन अबकी बार के नारों से गूंज उठा चंडीगढ़
— जगह—जगह लोगों ने भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन का किया स्वागत
चंडीगढ़।
चंडीगढ़ संसदीय सीट से भाजपा के उम्मीदवार संजय टंडन के नामांकन में जनसैलाब उमड़ आया। भारत माता की जय, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, चंडीगढ़ करे पुकार, संजय टंडन अबकी बार के नारों से चंडीगढ़ शहर गूंज उठा। नामांकन से पूर्व निकली रैली में जगह—जगह लोगों ने स्वागत किया और संजय टंडन को भारी मतों से जीताने की अपील की। नामांकन रैली में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, चंडीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए। रैली के बाद संजय टंडन ने मौजूदा सांसद किरण खेर और अन्य की मौजूदगी में नामांकन किया।
शुक्रवार की सुबह गर्मी के बावजूद लोगों का हुजूम संजय टंडन के रोड शो में देखने को मिला। भाजपा कार्यालय से सुबह शुरू हुई यह यात्रा उपायुक्त कार्यालय के बाहर जाकर रुकी जहां भाजपा उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल किया। शहर के सेक्टर 34 स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय से गाड़ियों का काफिला निकला और भारत माता के जयकारों से शहर गूंजने लगा। संजय टंडन के समर्थन में भीड़ नारे लगाने लगी। मेरा चंडीगढ़, मेरा परिवार के नारों से समर्थक संजय टंडन का हौसला बढ़ा रहे थे। वहीं मार्केट एसोसिएशन की भी यही पुकार सुनने को मिल रही थी, मार्केट एसोसिएशन की यही पुकार, संजय टंडन अबकी बार नारे जगह—जगह सुनने को मिल रहे थे। शहर के जिस रोड से भी काफिला गुजर रहा था लोग घरों से बाहर निकलकर संजय टंडन के समर्थन के साथ—साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आ रहे थे।
सेवा चंडीगढ़ की, जिम्मेदारी संजय की, गारंटी मोदी की नारों के साथ चंडीगढ़ वासी उत्साहित नजर आ रहे थे। समर्थकों का कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को संजय टंडन आगे ले जाएंगे। इसलिए चंडीगढ़ की जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है। समर्थकों के बीच से यही आवाज आ रही थी कि चंडीगढ़ करे पुकार, संजय टंडन अबकी बार। इस तरह के नारों से गूंजता हुआ संजय टंडन का काफिला आगे बढ़ता रहा। काफिला में ढोल—नगाड़ों की गूंज के साथ पंजाबी, हरियाणवी, हिमाचली, उत्तराखंडी और पूर्वांचली कलाकार भी अपने नृत्य, गीत और संगीत से लोगों को आकर्षित कर रहे थे।